अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत तहसील में इस दौरान चोरी की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है और रानीखेत नगर में चोरी के प्रयास की बड़ी सिलसिलेवार वारदातों को लेकर प्रशासन भी गंभीर है जिसे लेकर बीते बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारियों की बैठक की और पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके इसके लिए व्यापारियों का सहयोग लेने के साथ ही बैंक शाखाओं को सुरक्षा संबंधी इंतजामों के निर्देश भी दिए जाएंगे तथा इसके लिए नए बैरियर भी बनाए जाएंगे। बता दें कि इस दौरान चोरी की वारदातों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी टीआर वर्मा, कोतवाल नासिर हुसैन, और वन अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने वन अधिकारियों से वन विभाग के बैरियरो पर चेकिंग करने को कहा और व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों में दूर तक का एरिया कवर करने वाले अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाने की अपील भी करने को कहा गया तथा इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नए बैरियर भी बनाए जाएंगे जिससे इन वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर