
उत्तराखंड राज्य को आगामी वर्ष 2025 तक कार्बन मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। बता दें कि इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा प्रदेश को 2025 तक कार्बन मुक्त करने का संकल्प लेने के साथ ही यह आवाहन भी किया गया कि सभी यह संकल्प लें। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2025 तक राज्य को पूर्ण साक्षर करने, हर कॉलेज को ग्रीन केंपस बनाने, तंबाकू मुक्त ,नशा मुक्त कॉलेज व टीबी मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है और इसमें अब राज्य को कार्बन मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प भी जोड़ा जाएगा। उनका कहना था कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्ष 2030 तक देश को कार्बन मुक्त करने के लिए जो कार्य सूची बनाई है उत्तराखंड उसमें पूरा सहयोग प्रदान करेगा और अगले 15 दिन तक स्कूल तथा कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। 8 मई तक पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ द्वारा ऊर्जा संरक्षण नेट जीरो की ओर सक्षम कार्यक्रम के तहत पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत शिक्षा मंत्री द्वारा आईआईपी मोहकमपुर परिसर में की गई।

