
उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है और पुलिस का यह अभियान अल्मोड़ा जिले में भी जारी है। अल्मोड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। बता दें कि अल्मोड़ा पुलिस ने ऑपरेशन ट्रिपल आर के तहत चेकिंग अभियान चलाकर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोअर माल रोड कर्नाटक खोला के पास स्कूटी संख्या यूके 01 सी 8463 के चालक हर्षवर्धन पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम बजेठा थाना लमगड़ा के कब्जे से 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद की गई शराब को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है तथा आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

