Almora-कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले में इन दिनों अपराध कई अधिक मात्रा में बढ़ने लगे हैं और अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार होने की पूरी साजिश रच रहे हैं मगर कोतवाली पुलिस अपने प्रयासों से आरोपितों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित धीरज खोलिया निवासी ग्राम देवली लोधिया व जिला अल्मोड़ा एनआई एक्ट में फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। बता दें कि पुलिस एनआई एक्ट में फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर कोर्ट के समक्ष पेश किया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धारानौला एसआई गंगाराम गोला, कॉन्स्टेबल हिमांशु आदि शामिल रहे।