Uttarakhand- चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले बंद हुआ नेशनल हाईवे…… जगह-जगह फंसे यात्री

उत्तराखंड राज्य में आज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों का आना-जाना शुरू हो गया है मगर उत्तराखंड राज्य में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बिरही में चट्टान टूटने के कारण आज शनिवार की सुबह फिर से नेशनल हाईवे बंद हो गया। वही गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बीते शुक्रवार को भी कई घंटों तक बंद रहा। मौसम को देखते हुए दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों और देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि चारधाम यात्रा पर आने से पहले हाईवे और मौसम संबंधी जरूरी जानकारी जुटा ले उसके बाद ही यात्रा के लिए निकले। बता दें कि हाइवे बंद होने पर तीर्थयात्रियों की रात सड़कों पर गुजर सकती है। शनिवार की सुबह बदरीनाथ हाईवे के बंद होने के बाद यात्री जगह-जगह फंस गए। यात्री जोशीमठ से ऋषिकेश और ऋषिकेश से जोशीमठ नहीं जा पा रहे थे। पहाड़ी से भारी तादाद में बोल्डर और मलबा टूटकर लगातार बदरीनाथ हाईवे पर गिर रहा है और ऐसे में लोग दहशत में आ गए थे लेकिन राहत भरी खबर यह है कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। उत्तरकाशी में खराब मौसम के चलते शुक्रवार को गंगोत्री हाईवे हेलगूगाड़ तथा यमुनोत्री हाईवे किसाला के पास बंद हो गए।