उत्तराखंड। आज शनिवार के दिन से विस्तारा एयरलाइंस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी पिछले साल विस्तारा ने देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से अपनी विमान सेवा शुरू करवाई थी मगर फिर किसी कारणवश उसे बंद करना पड़ा लेकिन आज से विस्तारा फिर अपनी हवाई सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू करेंगी तथा दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। उत्तराखंड में हवाई यात्रियों की संख्या को देखते हुए हवाई यात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के बाद स्थिति सामान्य होने के साथ-साथ अब हवाई सेवाओं में भी विस्तार किया जा रहा है।
आज शनिवार के दिन 2:45 में विमान जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा 3:20 में फिर से उड़ान भरेगा। जौली ग्रांट एयरपोर्ट के विकास के बाद अब उसमें यात्री क्षमता पहले से 5 गुना अधिक बढ़ चुकी है जिसके लिए हवाई सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। नए टर्मिनल भवन बनने से एयरपोर्ट में यात्री आवाजाही क्षमता भी बढ़ चुकी है जहां पहले 250 लोग आवाजाही कर सकते थे अब यह संख्या बढ़कर 1200 हो गई है। एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में यात्रियों के लिए 36 चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए है। जौली ग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार से अब पर्यटक उत्तराखंड आराम से पहुंच पाएंगे तथा यहां आकर पहाड़ों का लुफ्त उठा सकेंगे।