
उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है इसी कड़ी में बागेश्वर में भी जिले के कई पेट्रोल पंपो का जिलाधिकारी के निर्देश के बाद औचक निरीक्षण किया गया। बीते शुक्रवार को भी विभाग ने छापेमारी की और इस दौरान एक पंप संचालक पर 10000 की पेनल्टी लगाई गई है। उसके यहां महिला प्रसाधन की व्यवस्था नहीं थी और हवा पानी देने वाली मशीन में ताला लगा हुआ था। शुक्रवार को परिहार फिलिंग स्टेशन ध्यांगड़, कोहली फिलिंग स्टेशन कांडाधार समेत कई पैट्रोल पंपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप में तेल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान महिला एवं पुरुष प्रसाधन की जांच भी हुई और वहां देखा गया कि प्रसाधन स्वच्छ है या नहीं तथा वाहनों के लिए उपलब्ध हवा मशीन होने संबंधी जांच भी की गई। इस दौरान जय अंबे ऑइल्स में महिला प्रसाधन की व्यवस्था ना होने एवं पानी की व्यवस्था नहीं मिलने पर विभाग ने कड़ी आपत्ति जताई और पंप स्वामी को ₹10000 का अर्थदंड लगाया तथा कहा कि 15 दिन के भीतर महिला प्रसाधन और पानी की व्यवस्था की जाए इसके अलावा हवा मशीन में लगा हुआ ताला भी खुलवाया गया।

