
उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 14 अप्रैल 2023 को शुक्रवार के दिन वैशाखी पर्व पर तुंगनाथ और
मद्महेश्वर के कपाट खोलने की तिथि घोषित हो चुकी है। बता दें कि तृतीय केदार और द्वितीय केदार के कपाट विधि विधान से खोले जाएंगे। प्रतिवर्ष केदारनाथ के साथ ही द्वितीय एवं तृतीय केदार के कपाट खुलने और बंद होने के लिए शुभ दिन निश्चित होता है और सदियों से यह परंपरा चली आ रही है कि वैशाखी पर्व संक्रांति के दिन ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में द्वितीय केदार एवं तृतीय केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है। बता दें कि आगामी 22 मई को भगवान मद्महेश्वर के कपाट खोले जाएंगे और वही 26 मई को विधि- विधान के साथ तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। मंदिर समिति के अधिकारी पुजारी गणों हकहकूकधारियों और भक्तों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर ओमकारेश्वर मंदिर व मार्कंडेय मंदिर में प्रातः 8 बजे से कपाट खोलने का दिन तय करने की प्रक्रिया शुरू की गई तथा अब आगामी मई माह में इन दोनों मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे।

