अल्मोड़ा:- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली एक और सफलता……. 3 पेटी अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस पिछले कई समय से यह अभियान चला रही है और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रही है। देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में अल्मोड़ा जिले की पुलिस भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है तथा इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान परचून की दुकान से 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है और पुलिस ने आरोपित नंदन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी मवे थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है।