Uttarakhand- पैट्रोल पंपो का तहसील प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण….. मिली कई खामियां

बागेश्वर। जिले में तहसील प्रशासन द्वारा पैट्रोल पंपो का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रशासन को कई खामियां मिली पंप ऑपरेटरों पर अर्थदंड भी लगाया गया है और अनियमितताओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि यदि ऐसा नहीं किया तो अग्रिम कार्यवाही होगी। प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने पर पेट्रोल पंप के मालिकों में बीते गुरुवार को दिनभर हड़कंप मचा रहा इसके अलावा जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण करते हुए तेल की उपलब्धता तथा गुणवत्ता की जांच की और महिला पुरुष प्रसाधन स्वच्छता, पीने का पानी, हवा मशीन आदि भी जांची गई। मुस्योली कांडा में पर्याप्त तेल नहीं था और प्रसाधन में भी गंदगी पाई गई इसके अलावा यहां पानी की व्यवस्था भी नहीं थी तथा पंप के स्वामी पर अर्थदंड आरोपित किया गया। पेट्रोल पंपों में उपलब्ध डीजल, पेट्रोल की जांच की गई तो गुणवत्ता सही पाई गई। पर्यटन सीजन पर पंप स्वामियों को ईंधन भंडारण सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा प्रतिदिन जिला पूर्ति कार्यालय को स्टॉक की जानकारी देने को कहा गया है और कहा है कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।