उत्तराखंड राज्य में अक्सर आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं और बीते जनवरी माह में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। 28 जनवरी को मंगलवार के दिन टनकपुर में रेलवे पटरी के पास एक महिला का शव मिला था जिसका पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है। महिला की हत्या उसी के पति ने की थी। रिजवान से मुस्कान ने प्रेम विवाह किया था मगर शक के चलते पति ने मुस्कान को मौत के घाट उतार दिया इस मामले का पर्दाफाश पुलिस द्वारा आज मंगलवार को किया गया है। 28 जनवरी को टनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिचई में रेलवे पटरी के पास कलमठ में अज्ञात महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम में हत्या का मामला उजागर हुआ जिसके बाद 3 फरवरी को टनकपुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 302 व 301 में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा पुलिस टीम का गठन कर इस मामले की जांच शुरू की गई जिसके बाद अब जाकर पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए स्थानीय स्तर के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर पूछताछ की और 4 अप्रैल को थाना भोजीपुरा ने विवाहित महिला के गुमशुदा होने के संबंध में सूचना दी। पूछताछ के बाद महिला की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान पुत्री हसमंत खान निवासी थाना भोजीपुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जब पुलिस ने इस मामले में और अधिक छानबीन की तो पुलिस को पता चला कि मुस्कान की हत्या उसी के पति रिजवान ने की है। रिजवान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका विवाह मुस्कान के साथ 2020 में हुआ था परिवार वालों ने घर नहीं आने दिया तो उसने मुस्कान को बिहार, मुंबई ,पंजाब में किराए के कमरे में अपने साथ रखा। रिजवान पिथौरागढ़ के जौलजीबी में वेल्डिंग का कार्य करता था तथा उसने मुस्कान को टनकपुर घुमाने की बात कही व उसे यहां घुमाने के लिए लाया और घुमाने के बहाने से ही उसने मुस्कान की जान ले ली। रिजवान को मुस्कान पर अवैध संबंधों के लिए शक था और इसी शक के आधार पर उसने अपनी पत्नी मुस्कान को मौत के घाट उतार दिया।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक