चारधाम यात्रा के लिए 12 लाख से अधिक पंजीकरण, हेमकुंड साहिब के लिए भी पंजीकरण शुरू

इस बार चारधाम यात्रा के लिए अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं| वहीं हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए भी अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, अब तक दो हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है|


चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में बीते दिवस राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली| इस दौरान उन्होंने कहा ‘चारधाम यात्रा उत्तराखंड की सामाजिक एवं सांस्कृतिक व्यवस्था की पहचान है| यात्रा को सहज, सुगम और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभागों सहित सभी हितधारकों का आपसी समन्वय जरूरी है| यह 9 से 5 की ड्यूटी नहीं है| इसमें हर अधिकारी एवं कर्मचारी को पूरे समर्पण भाव से काम करना होगा|’


कहां की यात्रा को लेकर पिछले वर्षों के अनुभवों से सीख लेते हुए हमारे लिए इस बार सभी चुनौतियों से निपटने का प्लान तैयार करना जरूरी है| हर विभाग को यात्रियों और आमजन के संपर्क में सबसे पहले आने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षित करना होगा|