
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों सरकार लैंड जिहाद को लेकर काफी अलर्ट हो गई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लैंड जिहाद बयान के बाद उत्तराखंड राज्य में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। धामी के बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सीएम के बयान को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ऐसे बयान देकर राजनीति लाभ लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों का कहना है कि किसी भी धर्म के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा सकता है और ऐसे में एक ही विशेष समुदाय या धर्म के लोगों पर उंगली उठाना बिल्कुल भी सही नहीं होगा। दरअसल सीएम धामी ने हल्द्वानी दौरे के दौरान उत्तराखंड में रिजर्व फॉरेस्ट और जिम कार्बेट पार्क में मजार जिहाद और लैंड जिहाद के नाम पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है और धामी द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के अवैध निर्माणों को चिन्हित कर एक्शन लिया जाएगा। धामी के इस बयान पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक सद्भाव को यह बयान बिगड़ने वाला है और अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही धर्म आधारित नहीं होनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस तरह के बयानों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव से पहले हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन की कहानी गढ़ने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस का यह भी कहना है कि सभी धर्मों के दशकों पुराने पूजा स्थलों को मान्यता दी जानी चाहिए क्योंकि सनातन धर्म में वानप्रस्था आश्रम का महत्व है। डोईवाला में वन भूमि पर देवी मंदिर है और इसे हम ध्वस्त नहीं कर सकते।

