Uttarakhand-अभिभावकों की जेब का बढ़ा भार……… निजी स्कूलों ने फीस और बस के बढ़ाए दाम

उत्तराखंड राज्य में इस बार नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त भार आ चुका है। हर साल नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही निजी स्कूल अपनी मनमानी से स्कूल की फीस और बस का किराया तय करते हैं। इस बार भी निजी स्कूलों ने फीस में 8 से 10% की बढ़ोतरी कर दी है तथा निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से एडमिशन और एनुअल फीस के नाम पर 4 से 8 हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन, इंश्योरेंस ,मेंटेनेंस, डीजल के दामों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए स्कूल वाहनों के किराए में भी निजी स्कूलों ने 10% की बढ़ोतरी करने की बात कही है। निजी स्कूलो द्वारा चलाई जा रही इस मनमानी से अभिभावक परेशान हैं। किताब, कॉपी और स्टेशनरी पर महंगाई की मार के बाद नए सत्र में फीस बढ़ने से भी अभिभावक परेशान हैं। यह नहीं बल्कि कई स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने मार्च में ही एडवांस फीस जमा करवा ली है और कुछ स्कूलों ने फीस नहीं बढ़ाई तो हॉबी क्लास और एक्टिविटी क्लास के नाम पर एक हजार से डेढ़ हजार तक एक्स्ट्रा फीस ले रहे हैं। निजी स्कूलों की इस मनमानी से अभिभावक काफी परेशान है।