Uttarakhand-सील मकान से चोरी करता हुआ पकड़ा गया किशोर…….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अक्सर ठगी, चोरी, डकैती के मामले सामने आते रहते हैं और वर्तमान समय में युवा पीढ़ी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी तरह के गलत काम करने से नहीं हिचक रही है। एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है जहां भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में प्राधिकरण की ओर से सील किए गए मकान में एक किशोर चोरी करता हुआ पकड़ा गया। दरअसल प्राधिकरण की ओर से भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में मकान को सील किया गया है और उसी मकान में एक किशोर चोरी करते हुए पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार देवलचौड़ निवासी राजकुमार चौहान का कहना है कि खान चंद्र मार्केट में उनका अर्द्ध निर्मित भवन है जिसे प्राधिकरण ने कुछ समय पूर्व सील किया है और वही रात को एक किशोर वहां चोरी करता हुआ पकड़ा गया। आरोपित किशोर से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है और भवन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है।