
बीते दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम स्थल कोटद्वार के चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज के गेट से करीब 200 मीटर दूरी पर सड़क पर जाम लग गया| इस दौरान कार्यक्रम स्थल तक आ रहे क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री सतपाल महाराज खुद कार से उतरकर जाम खुलवाने लगे|
सड़क के दोनों तरफ से 500 मीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई| तब पर्यटन मंत्री ने अपने वाहन से उतरकर चालकों को आगे पीछे कर जाम खुलवाने का प्रयास किया| मंत्री को ऐसे सड़क पर जाम खुलवाते देखकर स्थानीय लोग हैरान हो गए और पूरे क्षेत्र में चर्चा होने लगी|
शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने चौबट्टाखाल में करोड़ों रुपया की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया| क्षेत्र में पहली बार पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत किया गया| इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश में उत्तराखंड में ‘न भूतो न भविष्यति’ की तर्ज पर विकास हो रहा है| प्रदेश में जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू होने वाली है| ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा|

