
बीते शुक्रवार को दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो विमान में एक यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। यात्री नशे में धुत था जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है उसने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की जिसके बाद उसे बेंगलुरु में सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार इस दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में यात्री नशे में धुत होकर बैठ गया और उसने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की जिसे देख क्रू ने विमान के कैप्टन को सतर्क किया और यात्री को चेतावनी दी। इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई है कि उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया और अनियंत्रित यात्री को बेंगलुरु पहुंचते ही सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। पिछले कुछ महीनो से एयरलाइंस में लगातार अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं।
