बड़ी खबर -: उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

आज गुरुवार सुबह उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए| रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3 थी| इसका केंद्र उत्तरकाशी में मांडों के जंगलों में जमीन से 5 किमी नीचे था|


बता दें कि यहां बीते माह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे| बीते मार्च माह से यहां भूकंप के झटके आ रहे हैं| जिसमें एक झटका 4 मार्च की देर रात महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई थी| इसका केंद्र भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत सिरोर के जंगलों में था|
इसके बाद 8 मार्च को सुबह 10:07 पर भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई|


इसके बाद 21 मार्च की रात को झटका महसूस किया गया| इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी| इसका केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश पर्वत क्षेत्र में था|
आज गुरुवार को 5:40 पर फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं, इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 मापी गई| हालांकि भूकंप से कोई भी नुकसान की खबर नहीं आई|