
उत्तराखंड के अस्पतालों में जल्द टीबी और कोविड-19 जांच हेतु 40 ट्रूनेट मशीनें स्थापित की जाएंगी| स्वास्थ्य विभाग को यह मशीनें कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत उपलब्ध हो रही है| 6 अप्रैल को सभी जिलों को ट्रनेट मशीनें दी जाएंगी|
बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है| इस हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांचें बढ़ाई गई है| इसके लिए सरकार की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी ट्रूनेट मशीनें स्थापित की जा रही है| कई कंपनियों की ओर से सीएसआर फंड के तहत स्वास्थ्य विभाग को मशीनें दी जाएंगी|
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के अनुसार, टीबी और कोविड-19 जांच के लिए सभी जिलों को ट्रूनेट मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है| इससे प्रदेश में टीबी और कोविड-19 की जांच में तेजी आएगी| इस मशीन से 45 मिनट से 1 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी|

