Uttarakhand- कोरोना के चलते चार धाम यात्रा को लेकर आया बड़ा अपडेट…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इस वर्ष चार धाम यात्रा 2023 पर कोरोना का ग्रहण लग सकता है। बता दें कि चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा रूट पर कोविड गाइडलाइन अनिवार्य कर दिए गए हैं। चार धाम यात्रा 2023 पर यूपी, एमपी सहित देश-विदेश से जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम सहित चार धाम पंजीकरण करा चुके तीर्थयात्रियों ने अगर कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बढ़ते कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने कोरोना फैलने से रोकने हेतु कोविड जांच का दायरा बढ़ाने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। बीते सोमवार की शाम को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा कोरोना के मामले में विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा 2023 को देखते हुए कोविड गाइडलाइन को सख्ती से यात्रा रूट पर लागू कराया जाए तथा चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें और उत्तराखंड में कोविड की जांच बढ़ाई जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।