Uttarakhand- सरकार ने राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को दी बड़ी सौगात…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए स्वास्थ्य योजना का दायरा बढ़ाया है। इसके तहत अब आयुष पद्धति होम्योपैथ, युनानी ,सिद्धा व नेचुरोपैथी के इलाज को भी शामिल किया गया है और इस पद्धति से इलाज के दावों का भुगतान केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की दरों के हिसाब से किया जाएगा। स्वास्थ योजना का यह दायरा राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए सरकार द्वारा बढ़ाया गया है। वर्तमान समय में प्रदेश में 1.5 लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनर राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ ले रहे हैं। इसके तहत अभी तक कार्मिकों ,पेंशनरों उनके स्वजनो के लिए 5,00,000 कार्ड बनाए जा चुके हैं। लेकिन इस योजना में अभी तक केवल एलोपैथिक पद्धति से उपचार को मान्यता थी पर अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को आयुष पद्धति से होने वाले इलाज का लाभ भी मिलेगा। इस विषय को बीते कई समय से कर्मचारी संगठन भी सरकार के समक्ष उठा रहे थे और सरकार ने अब आयुष पद्धति को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सचिव आयुष डॉ. राजेश कुमार द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं और कहा गया है कि आयुष पद्धति से होने वाले उपचार की स्थिति में इसका भुगतान केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की दरों पर किया जाएगा। इसका परीक्षण निदेशक आयुर्वेद होम्योपैथ और यूनानी द्वारा किया जाएगा।