लोहाघाट राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका समापन हो चुका है। यह प्रतियोगिता लोहाघाट के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित की गई थी जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता के टेबल टेनिस में दौरान प्रियांशु सार्की, मुकेश बोहरा तथा बैडमिंटन में अक्षत वर्मा, सागर जोशी तथा बालिका वर्ग में सचिता पंत, तथा काजल वर्मा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। आयोजित खेलकूद में सभी प्रतिभागियों खेल अधिकारी विवेक मौर्य ने प्रमाण पत्र भी दिए। कार्यक्रम का संचालन अंजलि अग्रवाल ने किया तथा निर्णायक कमलेश कुमार आजाद, अनिल रौतेला, भूपेंद्र सिंह, वसीम अहमद, राजेश गोरकिला, सोनू कुमार, यूसी उप्रेती, आदि रहे।