आज से रामनगर में शुरू G-20 समिट में इन बिंदुओं पर होगी भारत की प्राथमिकताएं

उत्तराखंड के रामनगर में आज से जी-20 समिट शुरू हो जाएगा| यह समिट 28 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी| यहां उपस्थित होने वाले मेहमानों के लिए रामनगर पूरी तरह तैयार है| प्रशासन द्वारा सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी हो गई है| मेहमानों को पूरी सुरक्षा के साथ रामनगर तक लाया जा रहा है|


जानकारी मिली है कि 36 विदेशी और 20 भारतीय सहित कुल 66 मेहमान रामनगर जी-20 समिट में शामिल होने वाले हैं| विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन ने ढिकुली के ताज रिजॉर्ट में की है| इस समिट में विश्व की 13 संस्थाएं शामिल होंगी| जिसमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व व्यापार संगठन, विश्व श्रम संगठन, वित्तीय स्थिरता बोर्ड, एशियाई विकास बैंक, ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कारपोरेशन एंड डेवलपमेंट, अफ्रीकन यूनियन, न्यू पार्टनरशिप फॉर अफ्रीकन डिपार्टमेंट, एशियन चेयर, इंटरनेशनल सोलर एलायंस, कोलिशन फॉर डिजाइटर रिजलिंट इनफाटेक्चर शामिल है|


बताते चलें कि आज से रामनगर में शुरू होने वाले जी-20 समिट के दौरान हरित, विकास, जलवायु, वित्त एवं लाइफ, त्वरित, समावेशी और लचीला विकास, तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, महिलाओं के नेतृत्व में विकास, 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान, एसडीजी यानी सबस्टेनिबल डेवलपमेंट गोल्स पर प्रगति में तेजी लाना, बिंदुओं पर भारत की प्राथमिकताएं होगी|