Uttarakhand- वायु सेना में अग्निवीर का सपना देख रही महिलाओं के लिए खुशखबरी…… मिलेगी यह छूट

सेना में भर्ती होना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी गर्व की बात होती है और ऐसे में वायु सेना में अग्निवीर का सपना देख रही महिला उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि हिल एरिया की महिलाओं को अग्निवीर वायु भर्ती के लिए लंबाई में 5 सेंटीमीटर की छूट दी गई है और इससे महिलाओं को भर्ती में काफी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि पहाड़ में महिलाओं की लंबाई काफी कम होती है और इस मामले में वायुसेना के विंग कमांडर एके सारस्वत ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय हरबीर सिंह को पत्र लिखा था। निदेशक हरबीर सिंह ने इस मामले में बताया कि अग्निवीर के रूप में भर्ती में दसवीं पास और आईटीआई पास को 20 अंक, दसवीं पास और 2 से 3 साल के डिप्लोमा पर 30 अंक तथा 12वीं पास और 2 साल के आईटीआई पास को 40 अंक, 12वीं पास और डिप्लोमा धारक को 50 अंक बोनस दिया जाएगा। इसका लाभ राज्य के युवाओं को मिलेगा तथा महिलाओं को वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के दौरान 5 सेंटीमीटर लंबाई में छूट दी जाएगी। बता दें कि भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर योजना के तहत भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इच्छुक उम्मीदवार anipathvayu.cdc.in की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 रखी गई है और इसमें लिखित परीक्षा का आयोजन 20 मई 2023 को होगा।