
उत्तराखंड राज्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 10 मार्च को उत्तराखंड आएंगे और वह हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित समारोह में राज्य की सभी 670 बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को ऑनलाइन करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उत्तराखंड राज्य में सहकारिता विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के कार्यक्रम और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भी शामिल होंगे। इस मामले में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि हरिद्वार में केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में है और प्रदेश की सभी 670 एमपैक्स का कंप्यूटरीकरण पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह कृषि एवं औद्यानिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे, इसके अलावा शून्य ब्याज दर पर दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण के चेक भी दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री के इस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा के कई अन्य मुख्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
