
उत्तराखंड राज्य में धीरे-धीरे महंगाई आसमान छू रही है। गैस सिलेंडर से लेकर सब्जियां भी महंगी हो चुकी है और अब डोर टू डोर कूड़ा उठाना भी महंगा हो चुका है । बता दें कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने के यूजर चार्ज में नगर निगम द्वारा इजाफा कर दिया गया है। देहरादून में नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाना महंगा हो चुका है और श्रेणीवार बढ़ी हुई दरों को आगामी 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कैशलेस शुल्क की वसूली की जाएगी। बता दें कि निगम के नाम पर कूड़े का शुल्क वसूलने की शिकायत मिलने के बाद निगम अब सख्त हो गया है। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस को शिकायत भी दी गई है और पक्के बिल के आधार पर आगामी 1 अप्रैल से भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम ने श्रेणीवार विभिन्न प्रतिष्ठान में 2 गुना से 5 गुना अधिक शुल्क बढ़ा दिया है। जहां एक तरफ घर-घर में कूड़ा उठाने के लिए ₹50 की वसूली की जाती थी वहीं अब इसे ₹70 प्रतिमाह कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा जारी किया गया नया शुल्क कुछ इस प्रकार होगा जैसे- मलिन बस्ती में पहले यह शुल्क ₹20 लिया जाता था और अब ₹30 लिया जाएगा और वही सामान्य आवास से पहले 50 और अब ₹70 तथा छोटे रेस्तरां से ₹300 ,मध्यम रेस्तरां से ₹600 तथा बड़े रेस्तरां से₹2000 शुल्क लिया जाएगा। इसी तरह निजी शिक्षण संस्थान और बड़े होटलों, शोरूम, मॉल, बेकरी, फैक्ट्री इन सब में भी कूड़ा उठाने के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है।
