
उत्तराखंड राज्य में जहां एक तरफ सरकार और पुलिस अवैध नशे की तस्करी को रोक रही है वहीं दूसरी तरफ राज्य की हल्द्वानी जेल में बदमाशों को शराब परोसने का मामला सामने आया है बता दें कि जेल के अंदर शराब ले जाते हुए एक कर्मचारी को पकड़ा गया जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। जेल के अंदर शराब ले जाता हुआ कर्मचारी पकड़े जाने की बात एक सप्ताह पहले की है मगर इस मामले में जेल प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई थी और अब आरोपित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने जेल के अंदर शराब पहुंचने की बात स्वीकार कर ली है और शराब के बारे में सफाई दी है कि तलाशी के दौरान शराब पकड़ी जा चुकी थी। बता दें कि हल्द्वानी में कई कुख्यात सजायाफ्ता कैदी बंद हैं। जो कि नशे के आदी हैं और जेल में शराब ले जाने का मौका नहीं मिलता है इसलिए सुरक्षा में तैनात संविदा कर्मी से कैदी ने शराब मगाई थी और वह शराब की बोतल लेकर जेल के अंदर दस्तक दे गया। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी बदमाशों तक शराब पहुंच चुकी है और फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है क्योंकि कर्मचारी द्वारा शराब की बोतल को अंदर लेकर जाना बेहद ही गंभीर मामला है। जेल के अंदर शराब लाना अपराध है और कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
