देहरादून। नेहरू कॉलोनी देहरादून निवासी कुमारी स्वाति राणा पुत्री राजेंद्र सिंह राणा उम्र 24 वर्ष तथा कुमारी प्रीती राणा पुत्री राजेंद्र सिंह राणा उम्र 22 वर्ष को नशे की तस्करी करने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल देहरादून जिले में डीआईजी और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके दौरान पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने दो सगी बहनों प्रीती राणा और स्वाति राणा को 150 ग्राम अवैध चरस और 320 नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है तथा उन दोनों के स्कूटर को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
यह दोनों बहने कोरियर के काम के बहाने स्कूटर पर नशे की तस्करी किया करते थे तथा चेकिंग के दौरान उनसे मिली नशीली सामग्री के साथ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों बहनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है पूछताछ के दौरान दोनों बहनों ने बताया कि वे रिस्पना के पास कोरियर की दुकान चलाती है तथा वहीं से नशे की गोलियां व चरस ग्राहकों को देती है। इस मामले में पुलिस की आगे की कार्यवाही जारी है।