देश में फिर पैर पसार रहा है कोरोना…… XBB.1.16 वेरिएंट के सामने आए 349 मामले

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते बुधवार को बैठक भी बुलाई गई। बता दे कि एक बार फिर से कोरोना दहशत मचा रहा है। आईएएनएसएसीओजी डाटा के अनुसार देश में XBB.1.16 वेरिएंट के 349 मामले सामने आए हैं और यह सभी मामले 9 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से सामने आए हैं।इनमें सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से दर्ज किए गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र से इस वेरिएंट के 105 नए मामले दर्ज किए गए हैं इसके अलावा तेलंगाना से 93, कर्नाटक से 61, गुजरात से 54 मामले सामने आए हैं। इस वेरिएंट का सबसे पहला मामला बीते जनवरी माह में सामने आया था और फरवरी में इसके 140 मामले सामने आए जिसके बाद मार्च की शुरुआत में यह आंकड़ा 207 तक पहुंच गया तथा देखते ही देखते इन मामलों में बढ़ोतरी हो गई ।बताते चलें कि गुरुवार को देश में कोरोना के 1300 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 140 दिनों में सबसे ज्यादा है और देश में कोरोना के एक्टिव मामले 7000 से भी अधिक हैं। हालांकि कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16 के बारे में एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि यह ज्यादा खतरनाक नहीं है इससे ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है। उनके अनुसार कोरोना का यह एक नया वेरिएंट है।