
वर्तमान समय में कुछ लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी जान दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा से सामने आया है। अल्मोड़ा में तैनात जल संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी ने हल्द्वानी में खुदकुशी कर ली है और प्रशासनिक अधिकारी का शव रोडवेज बस स्टेशन के पास होटल के कमरे में मिला है। यही नहीं बल्कि मौके से पुलिस ने सल्फास का डिब्बा भी बरामद किया है। शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद ही पुलिस इस मामले में कार्यवाही करेगी। जानकारी के मुताबिक बस स्टेशन के पास तिवारी टूरिस्ट होटल का एक कमरा अंदर से बंद था, जहां एक गेस्ट ठहरा हुआ था, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो दरवाजा तोड़ा गया और अंदर देखने पर पता चला कि बेड पर शव पड़ा था और पास में एक सल्फास का डिब्बा तथा बैग था। होटल के रिसेप्शन में मृतक का आधार कार्ड जमा था जिससे उसकी शिनाख्त अल्मोड़ा के चिंकुड़ा पटगलिया महारागांव निवासी 54 वर्षीय राधाकिशन जोशी पुत्र रमेश चंद्र जोशी के रूप में हुई है।

