Uttarakhand- बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर…….. और फिर

उत्तराखंड राज्य में अक्सर लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाते हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है जहां नशे में धुत युवाओं ने गलत दिशा में स्कॉर्पियो चलाकर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और इस हादसे में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया तथा उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत दर्ज कराने के बाद इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि स्कॉर्पियो में आगे की नंबर प्लेट भी गायब थी और भाजपा का झंडा लगा हुआ था। यह घटना बीते बुधवार की दोपहर को हुई। बीते बुधवार की दोपहर को लगभग 3:30 बजे नेहरूग्राम में तेज गति से गलत दिशा में आ रही बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियो ने स्कूटी सवार सागर नाम के युवक को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो चला रहा व्यक्ति नशे में था। युवक को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो लेकर आरोपित 6 नंबर पुलिया की तरफ गए और उन्होंने वहां किसी अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी । इसकी सूचना रायपुर थाना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची तथा स्कॉर्पियो चला रहे शुभम नाम के युवक का मेडिकल कराया गया। स्कार्पियो सवार युवक और युवती से पूछताछ की जा रही है, कार के पीछे लगी नंबर प्लेट पर हरियाणा का नंबर अंकित था जबकि आगे की नंबर प्लेट गायब थी और पुलिस ने इन आरोपियों का लाइसेंस निरस्त कराने तथा ड्रिंक एवं ड्राइव में चालान की बात कही है। फ़िलहाल स्कूटी सवार घायल युवक का उपचार रायपुर अस्पताल में चल रहा है।