पेपर लीक कांड में फरार चल रहे मशहूर 50,000 के ईनामी आरोपित ने आत्मसमर्पण के लिए दिया प्रार्थना पत्र

उत्तराखंड राज्य में एसआईटी द्वारा लेखपाल और जेई- एई पेपर लीक प्रकरण में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इस प्रकरण में चौतरफा शिकंजा कसने के बाद व कानून से कोई भी राहत नहीं मिलने के बाद भाजपा के पूर्व नेता संजय धारीवाल ने आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। संजय धारीवाल पर 50,000 रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था। वह बीते कई समय से फरार चल रहा है जिसने अब आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। हालांकि अभी भी इसकी तलाश में एसआईटी जुटी हुई है और एसआईटी ने अभी तक 30 से अधिक आरोपितों को पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया है। बीते सोमवार को ही 50000 का इनामी आरोपित डेविड को भी एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किया गया था और अब पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल ने आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। इस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा समेत कई क्षेत्रों में दबिश दी थी। संजय धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए कानून की मदद चाहता था मगर उसे हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिल पाई और अब जब सारे रास्ते बंद हो चुके हैं तो संजय धारीवाल ने कोर्ट में आत्मसमर्पण की तैयारी कर ली है और इसके लिए प्रार्थना पत्र भी दे दिया है।