
उत्तराखंड राज्य में अक्सर ठगी और चोरी तथा धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून के मसूरी रोड से सामने आया है। बता दें कि मसूरी रोड स्थित दूसरे की जमीन बेचकर धोखाधड़ी से बुजुर्ग महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर 1 करोड़ 11 लाख रुपए की ठगी की। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर 2022 को भोपाल सिंह नेगी निवासी ऋषिनगर वसंत विहार ने मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने तहरीर देते हुए कहा कि सुषमा त्यागी ने अपने आपको भूस्वामी माया आडवाणी बताया और जमीन की रजिस्ट्री करा दी। यह जमीन मालसी में स्थित है। जब बाद में पीड़ित को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने आरोपियों से रकम वापस मांगी मगर आरोपितों ने रकम वापस नहीं लौटाई। इस मामले में पुलिस ने इस्लाम निवासी महमूदपुर रहमतपुर रोड थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार, आशुतोष त्यागी निवासी सुभाष नगर थाना गंगनहर रुड़की वर्तमान निवासी कृष्णा नगर थाना गंगानगर जिला हरिद्वार और बुजुर्ग महिला मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी निवासी सुभाष नगर थाना गंग नहर वर्तमान निवासी कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

