उत्तराखंड राज्य में पंजाब के भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। खालिस्तान के समर्थक और पंजाब से भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर राज्य पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड पर है और अंदेशा जताया जा रहा है कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कुछ खालिस्तानी समर्थक होने के चलते अमृतपाल भागकर उत्तराखंड आ सकता है। इसलिए उस पर खुफिया एजेंसियों ने लगातार नजर बनाई हुई है तथा उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को इंटरनेट मीडिया पर चल रही गतिविधियों को चेक करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसएसपी उधम सिंह को निर्देश दिए गए हैं कि वह चेकिंग के साथ-साथ सतर्कता भी बढ़ाए। पंजाब में अजनाला थाने पर हमले के आरोपित खालिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है तथा अमृतपाल के कई साथी गिरफ्तार हो चुके हैं और अब पंजाब पुलिस को अमृतपाल की तलाश है जो कि पंजाब से भाग गया है। पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड राज्य में भी इस मामले को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस विभाग की ओर से नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है और अंदेशा जताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह कहीं नेपाल ना भाग जाए। उत्तराखंड पुलिस अमृतपाल सिंह को लेकर अलर्ट मोड पर है और उधम सिंह नगर के एसएसपी को विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है जीटीसीसी की टीम……..देखेगी खेलों की तैयारिया
- Uttarakhand:- राज्य सेतु आयोग तैयार कर रहा है मेरी योजना पोर्टल….. मिलेगी दस्तावेजों की जानकारी
- दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का लोक पर्व इगास….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हुए शामिल
- आरएसएस जिला अल्मोड़ा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इगास…… बूढ़ी दीपावली का पारंपरिक उत्सव