Uttarakhand -: अब एक से प्रदेश में पानी भी होगा महंगा, बिल में इतनी होगी बढ़ोतरी

देहरादून| बढ़ती महंगाई के बीच अब एक और महंगाई का झटका लगने वाला है| 1 अप्रैल से उत्तराखंड में पीने का पानी भी 9 से 15 फ़ीसदी तक महंगा होगा| इस हिसाब से लोगों को 150 से लेकर 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे|


शासन की व्यवस्था के तहत हर साल 1 अप्रैल से पानी के बिल में वृद्धि की जाती है|
बताते चलें कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र में पानी का बिल हाउस टैक्स के आधार पर तय किया जाते हैं| यहां बिल में हर वर्ष 15 फ़ीसदी के करीब बढ़ोतरी होती है|

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में लगे नलों की संख्या के आधार पर बिल और उसमें बढ़ोतरी का निर्धारण किया जाता है| दो नल होने पर बिल में 9 फ़ीसदी और 2 से अधिक नल होने पर 15 फ़ीसदी तक की वृद्धि की जाती है| जल संस्थान द्वारा हर महीने में पानी के बिल जारी किए जाते हैं| शहरी क्षेत्रों में वर्तमान में 1385 का बिल चुकाना पड़ता है, जो हर महीने के हिसाब से 461 होता है| लेकिन 1 अप्रैल से लोगों को प्रति बिल पर 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे|