उत्तराखंड राज्य में लेखपाल और जेई- एई पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी द्वारा 50,000 के ईनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान एसआईटी के सामने आया कि आरोपी सुधीर अपने भाई संजय को छिपाने में मदद कर रहा था जबकि उसने अभ्यार्थियों को करनाल हरियाणा स्थित अपने घर पर परीक्षा का प्रश्न पत्र भी रटाया था और एसआईटी ने पूछताछ के लिए रोशनाबाद बुलाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लेखपाल और जेई- एई पेपर लीक प्रकरण में मोहम्मदपुर जट मंगलौर निवासी संजय धारीवाल और लक्सर निवासी डेविड फरार चल रहे हैं इन दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। सुधीर धारीवाल ने अपने भाई संजय धारीवाल को छिपाने में मदद की और अभ्यर्थियों को अपने आवास में नकल भी कराई। पूछताछ के दौरान वह सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है और अभी तक लेखपाल तथा जेई- एई भर्ती परीक्षा में कुल मिलाकर 25 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम