Uttarakhand -: स्नातक व परास्नातक में हर संकाय के श्रेष्ठ तीन छात्र-छात्राओं को हर महीने मिलेगी छात्रवृत्ति

उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों के स्नातक और परास्नातक में हर संकाय के श्रेष्ठ 3 छात्र-छात्राओं को हर महीने एक हजार से पांच हजार तक छात्रवृत्ति दी जाएगी|


इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने 2023-24 के बजट में 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है|
बता दें कि इस छात्रवृत्ति से वही छात्र लाभान्वित होंगे, जो कम से कम 60% अंक प्राप्त करेंगे| स्नातक स्तर पर प्रथम रहे छात्र को हर महीने 3,000 , द्वितीय छात्र को दो हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र को 1,000 रुपए हर महीने छात्रवृत्ति मिलेगी|