Uttarakhand – इन्फ्लूएंजा लक्षण वाले मरीजों में हुई वृद्धि…… एडवाइजरी जारी

वर्तमान समय में इनफ्लुएंजा वायरस ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है। इस वायरस की रोकथाम के लिए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर दी है। उत्तराखंड राज्य में इस वायरस के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी हो चुकी है, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर द्वारा एडवाइजरी जारी कर स्पष्ट किया गया है कि जनवरी से लेकर मार्च तक सीजनल इनफ्लुएंजा वायरस का प्रसारण होता है और इस समय हम सब लोगों को सतर्कता तथा सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। इस वायरस की निगरानी अस्पताल स्तर पर होनी चाहिए ताकि इसे शुरुआती चरण में ही चिन्हित किया जाए और आउटब्रेक को बढ़ने से रोका जाए। इस मामले में हर मरीज की सूचना को अनिवार्य रूप से आईडीएसपी के तहत इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफार्म पोर्टल में दर्ज किया जाना चाहिए। उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी की लैब में 2 मरीजों में एच3एन2 वायरस की पुष्टि हुई है इसकी जांच मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने कराई गई थी और इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस वायरस के लक्षण वाले यानी कि खांसी, सर्दी जुखाम, बुखार, सिरदर्द आदि मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि वायरस की पुष्टि नहीं हुई है मगर ऐसे सर्दी जुखाम के 30 से अधिक मरीज रोज सामने आ रहे हैं।