Uttarakhand -आज बजट पेश करेगी धामी सरकार……. इस वर्ग के लोगों के लिए शुरू हो सकती है योजनाएं

वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य के गैरसैंण में बजट सत्र चल रहा है और आज 15 मार्च 2023 को बुधवार के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार भी गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान अपना बजट पेश करेगी। बजट में महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लोकलुभावन योजनाएं हो सकती हैं और इसमे सशक्त उत्तराखंड के साथ ही सरकार के नए विजन का खाका भी होगा। आज बुधवार के दिन सदन के पटल पर यह बजट रखा जाएगा और वही राज्य का लगभग 79 हजार करोड़ रुपए का बजट वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा पेश किया जाएगा। बता दें कि धामी सरकार का गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी में यह पहला पूर्ण बजट होगा। इससे पहले जून 2022 में जून में धामी सरकार ने 65571.49 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था और इस बजट के लिए सरकार आम जनता के सुझाव भी ले चुकी है। इस बार के बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, कृषि, बागवानी ,औद्योगिक सेक्टर के लिए खास प्रावधान भी हो सकते हैं। इसके संकेत सीएम द्वारा पहले दे दिए गए थे तथा बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष योजनाएं हो सकती हैं। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना पर भी सरकार का खास फोकस हो सकता है। इस योजना की शुरुआत त्रिवेंद्र रावत सरकार में हुई थी और धामी सरकार द्वारा पिछली बार इस योजना में 310 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा नंदा गौरा योजना का भी बजट बढ़ सकता है इस बार नंदा गौरा योजना में सरकार द्वारा पिछली बार की अपेक्षा धनराशि बढ़ाई जा सकती है और यही नहीं बल्कि अंत्योदय परिवारों के कार्ड धारकों को साल में मुफ्त मिलने वाले गैस सिलेंडर देने की योजना की धनराशि भी बढ़ाई जा सकती है।