अल्मोड़ा:- ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन…… जानिए कितना गिरा तापमान

अल्मोड़ा। जिले में बीते मंगलवार से ही मौसम का मिजाज काफी बदला सा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बीते मंगलवार को धौलादेवी ब्लॉक के कई स्थानों में भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों में हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है। ओलावृष्टि के कारण चारों ओर सफेद चादर बिछ गई और लोगों को इस दौरान कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा तथा फसलों को भी काफी हद तक नुकसान पहुंचा है। हालांकि बारिश ने तीव्रता से बढ़ते हुए तापमान से राहत दिलाई है और बारिश के बाद तापमान गिरने से पिछले दिनों की अपेक्षा बीते मंगलवार को ठिठुरन महसूस की गई। वही आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि पिछले दिनों की अपेक्षा कम था।