Uttarakhand -बाघ की खाल गुजरात बेचने जा रहा था तस्कर…….. गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में वन्यजीवों की तस्करी के मामले काफी अधिक संख्या में सामने आते हैं और होली के त्यौहार के दौरान मौके का फायदा उठाकर तस्कर शिकार में बैठे रहते हैं। बता दें कि चोरगलिया पुलिस व एसओजी ने गुलदार की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बयान दिया कि उसने मांस में जहर देकर उसे जंगल में रख दिया जिसके बाद उसे खाने पर गुलदार की मौत हो गई और उसने गुलदार की खाल निकाल ली तथा उसे बेचने के लिए गुजरात लेकर जा रहा था। निरीक्षण के दौरान खाल की लंबाई 165 सेंटीमीटर और हाइट 57 सेंटीमीटर पाई गई तथा खाल 5 से 6 माह पुरानी बताई जा रही हैं। तस्कर की पहचान कालीपुर पोखरिया चोरगलिया निवासी सूरज कुमार के नाम से हुई है जिसने जंगल में जहरीला मांस रखकर गुलदार को मौत के घाट उतारा और उसके बाद खाल निकालकर तेल लगाकर छुपाकर रख दी। उसने बताया कि वह सूरत गुजरात में मजदूरी करता है इसलिए खाल को बेचने के लिए गुजरात जा रहा था।