Uttarakhand -पर्यटकों के लिए खुशखबरी….. कार्बेट नेशनल पार्क में बनाए जाएंगे बायो टॉयलेट्स

उत्तराखंड राज्य के कार्बेट नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि यहां सफारी करने के लिए आने वाले पर्यटकों को अब सफारी के दौरान टॉयलेट्स की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी क्योंकि पार्क में 5 स्थानों पर 20 बायो टॉयलेट्स बनाए जा रहे हैं। पूरे विश्व में प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में सफारी के लिए जाने वाले पर्यटकों के लिए अभी तक टॉयलेट्स की कोई व्यवस्था नहीं थी और सफारी के दौरान जंगल में इन्हें कहीं भी उतरने की अनुमति नहीं थी तथा सामान्य टॉयलेट केवल वन चौकियों में कर्मचारियों के लिए व नाइट स्टे के पर्यटकों के लिए विश्रामगृह के भीतर ही है और वहां पर सफारी के लिए जाने वाले पर्यटकों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था मगर अब पर्यटको के लिए पार्क में 5 जगहों पर 20 बायो टॉयलेट्स बनाए जा रहे हैं। पार्क प्रशासन का कहना है कि यह आम पर्यटकों के लिए स्थापित किए जा रहे हैं। बायो टॉयलेट्स पर्यटकों के लिए स्थापित किए जाएंगे और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से अनुमति भी मिल चुकी है जिसके बाद इसके लिए बजट मांगा गया है और इसके टेंडर कराए जा रहे हैं।