उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच हुए परिसंपत्ति के बंटवारे पर कई नेताओं ने विरोध जताया है खासकर कि कांग्रेस के नेताओं ने इस बंटवारे का भारी विरोध किया। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोध सिंह बिष्ट ने इस बंटवारे के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विवाद सुलझाया नहीं है बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता को योगी आदित्यनाथ के सामने गिरवी रखा है। तथा इस बंटवारे में उन्होंने उत्तराखंड के हिस्से को कम किया है।
उपाध्यक्ष बिष्ट ने यह बातें हल्द्वानी पॉलिशीट स्थित कैंप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।तथा इसी के साथ उन्होंने भाजपा की कमियां व कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाई उनका कहना है कि पिछले 11 साल के शासन काल में भाजपा ने 8 मुख्यमंत्रियों को बदला है लेकिन कांग्रेस ने अपने काल में प्रदेश को प्रगति की ओर बढ़ाने की कोशिश की है यहां की शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार को कांग्रेस ने बढ़ावा दिया है। लेकिन भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान यहां पर सिर्फ शराब की दुकानें ही खोली है।