अल्मोड़ा पुलिस परिवार को दे रही है प्रशिक्षण जिससे उन अड्डा प्रशिक्षण में महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी| UPWWA अध्यक्ष महोदया डॉ0अलकनन्दा अशोक के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार की महिलाओं के कल्याण/ आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण करवाये जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष UPWWA अल्मोड़ा श्रीमती हेमा बिष्ट के निर्देशन में जन शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित कर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस परिवार की महिलाओं को 02 माह का निःशुल्क ऊन अड्डा वर्क का प्रशिक्षण जो कि भारत सरकार द्वारा प्राप्त है प्रदान किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण में ऊन से निर्मित मेजपोश, थालपोश, डाइनिंग टेबल कवर एवम विभिन्न प्रकार के अन्य कवर बनाने का प्रशिक्षण श्रीमती हेमा काण्डपाल द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा रूचि लेकर प्रतिभाग किया जा रहा है, जिससे महिलाएं स्वरोजगार अपना सकती हैं।