Uttarakhand -: लंबित संस्कृत शिक्षा की नियमावली पर विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड में जल्द संस्कृत शिक्षा की नियमावली जारी की जाएगी| शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा, विभाग में खाली पदों को स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा|


विधानसभा स्थित सभाकक्ष में संस्कृत विभाग की बैठक के दौरान यह बात कही गई| इस दौरान उन्होंने कहा संस्कृत शिक्षा विभाग की नियमावली काफी समय से शासन में लिखित है| विभागीय अधिकारियों को इसे जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए हैं| साथ ही संस्कृत शिक्षा के तहत 8 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शिता के साथ आयोजित करने को कहा|
उन्होंने संस्कृत विद्यालयों की मान्यता के लिए शीघ्र आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं|
कहा हर जिले में एक-एक संस्कृत गांव की स्थापना की जानी है| इसकी चयन प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है| संस्कृत एवं संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है|