उत्तराखंड में लागू हुई रेशम की बीमा योजना, कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

देहरादून| रेशम कीट बीमा योजना उत्तराखंड में लागू हो गई है| जिसके तहत पहले चरण में 4 जिलों जिसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं उधम सिंह नगर शामिल है, के 250 किसानों ने 750 रुपये के हिसाब से प्रीमियम लेकर रेशम कीट का बीमा कराया|


बीमा योजना का शुभारंभ करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आने वाली समय में प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी| इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दे दिए हैं|
सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में रेशम विभाग और भारतीय कृषि बीमा कंपनी के सहयोग से सरल कृषि बीमा की शुरुआत की गई| इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि बीमा कंपनी के माध्यम से प्रदेश में वर्ष 2016 की खरीफ फसल से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है| अब तक इस योजना में 4.90 लाख किसानों को प्राकृतिक कारणों से फसलों को हुए नुकसान पर 480 करोड़ की क्षतिपूर्ति दी गई है|