
पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग में वैसाली गांव में शराब के कारण परेशान महिलाओं ने शराबबंदी का फैसला किया है|
महिलाओं ने यह तय किया है कि किसी भी आयोजन पर शराब पी या पिलाई गई तो 3 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा और शराब छोड़ने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा| आपसी सहमति और विचार विमर्श के बाद महिला समूह ने इस प्रस्ताव को पास किया है|
गांव में शराब बंदी लागू करने के लिए ग्राम पंचायत और युवा क्लब के सहयोग से लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया है|
मामले में ग्राम प्रधान रेखा देवी ने कहा कि गांव में अक्सर लोग शराब पीकर गाली गलौज करते हैं| इससे सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है| पुरुष अपनी मेहनत की कमाई शराब में फूंक रहे हैं, ऐसे में महिलाओं ने गांव में शराबबंदी का निर्णय लिया है| शराब के कारण घर में माहौल भी खराब रहता है|
