
उत्तराखंड राज्य में आगामी 4 मई से प्रसिद्ध आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू होने जा रही है और कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा इस यात्रा के लिए रूट प्लान तथा दरें जारी कर दी हैं। यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है तथा आदि कैलाश यात्रा काठगोदाम से भीमताल, कैंची, अल्मोड़ा, चितई, जागेश्वर, पिथौरागढ़, जौलजीबी, धारचूला, बूंदी, छियालेख, कालापानी, नाभिडांग, ओम पर्वत होते हुए गूंजी पहुंचेगी। इसके बाद नाबी, कुटी, ज्योलिंगकोंग दर्शन कर वापस गूंजी, बुदी, धारचूला डीडीहाट, चौकोड़ी, पाताल भुवनेश्वर, सेराघाट, अल्मोड़ा, भीमताल होते हुए काठगोदाम में समाप्त हो जाएगी। यात्रा के दौरान यात्री कैंची धाम में नीम करौरी महाराज, अल्मोड़ा में चितई मंदिर के गोलज्यू और देवस्थल जागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे और वही मई-जून में यात्रा के लिए 20 दल रवाना किए जाएंगे तथा प्रत्येक दल में 40 यात्री शामिल रहेंगे। यात्रा को सुविधा पूर्ण और बेहतर बनाने के लिए यात्रा रूट के सभी अतिथि व विश्राम ग्रहों के प्रबंधकों को निर्देश दे दिए गए हैं।

