Uttarakhand- चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को मिलेगी यह विशेष सुविधा……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इस बार यात्रियों को मजबूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बता दें कि सरकार जल्द ही देश भर से चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए एक मजबूत स्वास्थ्य सहायता और आपातकालीन प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने जा रही है। आज दिनांक 6 मार्च 2023 को सोमवार के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा यह बात कही गई है। उनका कहना था कि 3 स्तरीय संरक्षण की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चिकित्सा की दृष्टि से तीर्थयात्रियों की यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सहायता मिल सके और यह बात उन्होंने उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात करने के बाद कहीं। उनका कहना था कि यह सुविधा उन लाखों तीर्थ यात्रियों के लिए है जो हर साल चार धाम यात्रा करते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कठिन मार्ग के साथ यात्रियों के सामने आने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों और पिछले कुछ महीनों में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति के कारण होने वाली मौत की जानकारी दी जिस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि भारत सरकार की तरफ से पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पीजी छात्रों को मजबूत हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर के हिस्से के रूप में तैनात करने का प्रस्ताव भी दिया गया है जो पहले उत्तरदाताओं के रूप में कार्य करेंगे। यह अनुभव पीजी छात्रों के लिए एक कौशल और क्षमता निर्माण अभ्यास के रूप में भी कार्य करेगा और आपातकालीन दवाएं मुहैया कराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जाएगा।