![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून| बीते दिवस यानी 5 मार्च रविवार को उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा कराई थी|
कनिष्ठ सहायक परीक्षा में पेपर के चारों सेट में प्रश्नों के क्रमांक एक समान होने पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सवाल खड़े किए हैं| संघ का आरोप है कि विशेष व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है, जबकि आयोग का यह कहना है कि क्रमांक एक समान होने से परीक्षा की शुचिता पर कोई असर नहीं पड़ा, कहीं भी अनियमितता या नकल का मामला सामने नहीं आया है|
बताते चलें कि परीक्षा संपन्न होने के बाद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि इतिहास में पहली बार एक परीक्षा के अलग-अलग पेपर सेट में सवाल नंबर 1 से 100 तक समान क्रम में आए हैं, प्रश्नों के उत्तरों की संख्या भी समान थी|
आरोप लगाया है कि विशेष व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है| कई जगह पर प्रश्न पत्रों की सील टूटी होने के भी साक्ष्य मिले हैं|
बता दें कि देशभर में 11 लाख 14 हजार अभ्यर्थियों ने कनिष्ठ सहायक की परीक्षा दी| कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई|
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)